Vivo T4 Ultra with 10X Zoom Launching Soon – Price, Full Specs & Features You Can’t Miss!

Vivo हमेशा अपने स्मार्टफोन्स को लेकर सुर्खियों का एक अहम हिस्सा रहा है। ऐसे में एक बार फिर ताजा खबर निकल कर सामने आ रही है की vivo ने अपने T Series को आगे बढ़ाते हुए vivo t4 ultra को लॉन्च करने करने की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है।

आपको बता की vivo ने अपने नए टीजर में डिवाइस की लॉन्च डेट और कई खूबियों के बारे में बताया है। ऐसा बताया जा रहा है की यह फोन 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera और Mediatek Dimensity 9300 Plus Chipset support system के साथ देखने को मिलेगा। ताजा खबरों की माने ऐसा बताया जा रहा है की कम्पनी इसमें 10x माइक्रो कैमरा और 100x जूमिंग सिस्टम देने वाली है।

Credit: Tec Vince

अगर आप भी vivo t4 ultra के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहां हम आपको t4 ultra के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा?, भारत में इसकी कीमत क्या रहने वाली है?, इसके फूल स्पेसिकेशन आदि।

1. vivo t4 ultra को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा?(When will vivo t4 ultra be launched in India?)

Vivo ने T series को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 का अपना पहला और सबसे अपग्रेड स्मार्टफोन vivo t4 ultra को लॉन्च करने का आधिकारिक घोषणा कर दिया है। जिसके बाद से ही यह अपने डिजाइन और फिचर्स को लेकर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra

आपको बता दे की कंपनी ने आधिकारिक तौर vivo t4 ultra के लॉन्च को लेकर बयान दिया है और कहा है की t4 ultra को भारतीय यूजर्स के लिए 11 जून (बुधवार) को दोपहर 12:00 बजे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।वही अगर हम इसके सेलिंग प्लेटफार्म की बात करे तो यह आपको Amazon और Flipkart जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आसानी से देखने को मिल सकता है।

2. भारत में vivo t4 ultra की कीमत कितना देखने को मिल सकता है?(What can be the price of Vivo T4 Ultra in India?)

कंपनी के द्वारा vivo t4 Ultra के टीजर लॉन्च के बाद से ही यह अपने बेहतरीन डिजाइन और अफोर्डेबल कीमत को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। ताजा खबरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है की जहां vivo t3 ultra की शुरुआती कीमत ₹31,999 रखी गई थी। वही vivo t4 Ultra आपको ₹40,000 की कीमत में कई बेहतरीन फिचर्स के साथ देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास होने वाला है जो कम बजट में बेहतरीन फिचर्स की ख्वाइश रखते हैं

3. Vivo t4 ultra full specification

Vivo साल 2025 का अपना पहला स्मार्टफोन Vivo t4 ultra को लॉन्च करने जा रहा है। जहां यूजर्स के बीच इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं यूजर्स के मन में इसके इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे है। यहां हम आपको इसके फूल स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

CategoryDetailsRemarks
GeneralAndroid v15, In-Display Fingerprint SensorGood
Display6.67-inch AMOLED ScreenSmall
Resolution: 1460 × 3200 pixelsGood
Pixel Density: 519 ppiGood
Local Peak Brightness: 6000 nits
Color Gamut: 100% DCI-P3
Color Saturation: 105% NTSC
Light Emitting Material: Q9
Refresh Rate: 120 Hz
Design: Punch-Hole Display
CameraRear: 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Camera with OISAverage
Video Recording: 1080p Full HDAverage
Front: 50 MP Selfie CameraAverage
PerformanceProcessor: MediaTek Dimensity 9300 PlusFast
CPU: Octa-Core, up to 3.25 GHz
RAM: 8 GB Physical + 8 GB Virtual RAMAverage
Storage: 256 GB Internal (No Memory Card Support)Average
Connectivity4G, 5G, VOLTE
Bluetooth v5.4, Wi-Fi
USB Type-C v2.0
BatteryCapacity: 5500 mAhAverage
Charging: 90W Fast Charging

1. Design and make

अगर हम इसके डिजाइन को बात करे तो इसका इसका साइड फ्रेम एल्यूमीनियम बिल्ड देखने को मिलता है। वही बैक पैनल फुल्ली ग्लास बिल्ड हैं जहां आपको एक बड़ा ओवल शेप कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है जिसमे कैमरा सेटअप , 10x माइक्रो कैमरा और सर्कुलर एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है। इसके साथ नीचे की तरफ vivo ने अपनी ब्रांडिंग के है।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra

इसके अलावा फोन के राइट में आपको मिल जाता है वॉल्यूम रॉकर्स और power on – off button वहीं नीचे के तरफ आप देखोगे तो आपको मिलेगा type C USB पोर्ट और राइट देखोगे तो मिल जायेगा सिम ट्रे और इन दोनो के बीच एक छोटा सा माइक्रोफोन देखने को मिलता है। वही अगर हम इसके colour options की बात करे तो इसे ब्लैक और गोल्डन मार्बल पैटर्न 2 colour variant के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

2. Display

अगर हम इसके Display की बात करे तो इसे 6.67 inch, AMOLED Screen के साथ लॉन्च किया जा रहा है। जो आपको मूवी देखने, गेमिंग और मल्टीटॉक करने मदतगार साबित होगा। इसके साथ इसमें आपको 1460 x 3200 pixels का high quality resolution और 519 ppi देखने को मिलता है जो आपको एक high quality visual देने में काफी मददगार साबित होता है। स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए इसमें आपको 120 Hz Refresh Rate देखने को मिलता है।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra

इसके अलावा Local Peak Brightness: 6000 Nits, Color Gamut: 100% DCI-P3, Color Saturation: 105% NTSC, Light Emitting Material: Q9 और Punch Hole Display आदि दिया गया है।

3. Perfomance

कंपनी vivo t4 ultra को Android v15 के साथ लॉन्च करने जा रहा है। इसमें आपको Mediatek Dimensity 9300 Plus Chipset support system देखने को मिलता है। इसके साथ इसमें Octa Core Processor दिया गया है जिसकी क्वाड स्पीड 3.25 GHz तक जाती है।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra

इसके अलावा इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM दिया गया हैं। वही अगर हम इसके स्टोरेज की बात करे तो 256 GB का पावरफुल Inbuilt Memory सेटअप देखने को मिलता है।

4. Camera

Vivo t4 ultra का Camera उन यूजर्स के लिए खास होने वाला है जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौखिन है। क्योंकि इसमें आपको 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with Sony IMX921 सेंसर के साथ देखने को मिलता है। वही वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p FHD तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP Front Camera देखने को मिलता है।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra

ताजा खबरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है की इन सब के अलावा इसमें आपको 10x माइक्रो कैमरा और 100x जूमिंग सिस्टम दिया गया है। जो इसके कैमरे को और भी ज्यादा खास बनाता है।

5. Bettary

अगर आप एक ऐसे फोन की ख्वाइश रखते है जो एक बार चाहे करने पर लंबे समय तक चले तो आपके लिए खुशखबरी है आपके इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए vivo लॉन्च करने जा रहा है vivo t4 ultra जिसमे आपको 5500 mAh का पॉवरफुल Battery देखने को मिलता है। इसके साथ इतनी बड़ी और पॉवरफुल Battery को चार्ज करने के लिए कंपनी के द्वार 90W का Super Fast charger दिया गया है।

6. Connectivity

Vivo t4 ultra में Connectivity को बेहतर बनाने के लिए 4G, 5G, VoLTE दिया गया है। इसके अलावा इसमें Bluetooth v5.4, WiFi और USB-C v2.0 देखने को मिलता है।

4. Conclusion

Vivo T4 Ultra एक ऐसा स्मार्टफोन है जो टेक्नोलॉजी और डिजाइन के शानदार मेल के साथ मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। अपने प्रीमियम लुक, पावरफुल कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर और हाई-एंड डिस्प्ले फीचर्स के साथ यह फोन उन यूजर्स के लिए खास बनने वाला है जो मिड-रेंज में फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस की उम्मीद रखते हैं।

5500mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक बिना रुकावट चलने का भरोसा देता है। वहीं 10x माइक्रो कैमरा और 100x जूम जैसे एडवांस कैमरा फीचर्स इसे फोटोग्राफी लवर्स के लिए और भी खास बनाते हैं।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra

Vivo T4 Ultra न सिर्फ परफॉर्मेंस में बल्कि डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी में भी प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। ऐसे में अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो कीमत में अफोर्डेबल हो, लेकिन फीचर्स में किसी फ्लैगशिप से कम न हो, तो Vivo T4 Ultra आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

अगर संक्षेप में कहें तो, Vivo T4 Ultra टेक्नोलॉजी, डिजाइन और परफॉर्मेंस का एक बैलेंस्ड पैकेज है, जो 11 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होकर कई यूजर्स की पहली पसंद बनने को तैयार है।

FAQs

Q1. Vivo t4 ultra को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा?

कंपनी ने आधिकारिक तौर vivo t4 ultra के लॉन्च को लेकर बयान दिया है और कहा है की t4 ultra को भारतीय यूजर्स के लिए 11 जून (बुधवार) को दोपहर 12:00 बजे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। वही अगर हम इसके सेलिंग प्लेटफार्म की बात करे तो यह आपको Amazon और Flipkart जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आसानी से देखने को मिल सकता है।

Q2. Vivo t4 ultra की कीमत क्या रहने वाली हैं?

ताजा खबरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है की जहां vivo t3 ultra की शुरुआती कीमत ₹31,999 रखी गई थी। वही vivo t4 Ultra आपको ₹40,000 की कीमत में कई बेहतरीन फिचर्स के साथ देखने को मिल सकता है।

Read more:

Lava Bold N1 Pro Officially Launched: Unbeatable Price, Premium Design, First Sale Offers Inside

Google Pixel 10 Leaks: Release Date, Price & Full Specs – The Ultimate Flagship Upgrade?

Lava Shark 5G Launched at Unbeatable Price – Powerful s, Stunning Design & 5G Speed!

rankkar0006@gmail.com

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम विशाल कुमार है और मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूँ। इस दौरान मैंने Technology, Entertainment, और Education से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण व रोचक खबरें और जानकारियाँ पाठकों तक पहुँचाई हैं। मेरा उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि 100% सटीक और भरोसेमंद जानकारी आप तक समय पर पहुँचाऊं। हर लेख को प्रकाशित करने से पहले मैं उसकी गहराई से जांच-पड़ताल और रिसर्च करता हूँ ताकि आप तक केवल तथ्यात्मक और उपयोगी जानकारी ही पहुँचे।

View all posts by rankkar0006@gmail.com

Leave a Comment